ग्वालियर : नगर निगम अमले को बताए बिना कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सुबह बाइक से शहर भ्रमण पर निकले उन्हें कई जगह सीवर के चेंबर सड़क से ऊंचे मिले और कचरा भी फैला मिला कलेक्टर ने तीन पार्षद व वहां के निवासियों से से उनके ही क्षेत्र में बात की इन्होंने भी सीवर, स्ट्रीट लाइट और कचरे की समस्याएं बताईं....
सुबह 7 बजे कलेक्टर सिंह बाइक से तीन घंटे तक शहर में घूमे उन्होंने लश्कर क्षेत्र के 10 से अधिक गली-मोहल्ले और मुख्य सड़कें देखीं वे पड़ाव से नौगजा रोड पहुंचे, यहां से अंदर ही अंदर बाड़ा होकर निकले भाऊ का बाजार में क्षेत्रीय पार्षद ममता तिवारी तथा कुछ महिलाओं से बात की कलेक्टर ने क्षेत्र के एक मंदिर में मिट्टी के शिवलिंग तैयार कर रहीं महिलाओं से भी चर्चा की....
उन्होंने सभी से साफ-सफाई एवं सीवर की स्थिति पर बात की इसके बाद जनकगंज, छत्री बाजार पहुंचकर पार्षद मोहित जाट से क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की इसके बाद वे खासगी बाजार पहुंचे यहां पर पार्षद संजीव पोतनीस से क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की कलेक्टर ने माफी औकाफ के राम-जानकी मंदिर पहुंचकर पुजारी से चर्चा कर दर्शन किए....