MADHYA PRADESH

निगम ने 15 दुकानों पर लगाए ताले....न्यू केटेग्राइज्ड मार्केट की दुकानों में तालाबंदी की कार्रवाई...

Bhopal news : न्यू केटेग्राइज्ड मार्केट की 15 दुकानों पर नगर निगम ने शनिवार को ताले लगा दिए वहीं, अतिक्रमण भी हटाया गया निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई.... 

कमिश्नर कोलसानी ने न्यू केटेग्राइज्ड मार्केट में राजस्व वसूली कार्य का जायजा लिया और बकायादारों के विरुद्ध अपने समक्ष कार्रवाई कराते हुए दुकानों में तालाबंदी कराई। कमिश्नर के निर्देश पर निगम अमले ने 15 बकायादारों की दुकानों में तालाबदी की कार्रवाई की न्यू केटेग्राइज्ड मार्केट से 6 लाख 77 हजार रुपए से अधिक की राजस्व वसूली भी की कमिश्नर ने छोला विश्राम घाट से लगी निगम की खुली भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त शाश्वत सिंह मीना, अपर आयुक्त विनीत तिवारी, मुख्य अभियंता पीके जैन आदि अफसर भी मौजूद थे.... 

कई बार नोटिस देने पर भी राशि जमा नहीं कराई

तालाबंदी की कार्रवाई से पहले निगम अमले ने बकायाकरों को करों की अदायगी के लिए समय-समय पर नियमानुसार देयक/नोटिस आदि तामील किए, लेकिन बकायादारों ने राशि का भुगतान नहीं किया इसलिए यह कार्रवाई की गई.... 

You can share this post!