MADHYA PRADESH

निगम ने हटाए ठेले,ठेलेवाले बोले हम यहीं लगाएंगे, न भीख मागेंगे और न भूखे मरेंगे...

मुरैना : नगर निगम प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई। इस दौरान शहर के मुख्य बाजारों में लगे ठेले एवं जमीन पर बैठकर सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका सामान उठाया गया। निगम की इस कार्यवाही का मौके पर मौजूद कई लोगों ने विरोध किया... 

बता दें, कि शहर के बाजारों में अतिक्रमण इतना अधिक हो गया है कि राहगीरों का निकलना मुश्किल है। ठेलेवाले तथा फुटपाथियों के कारण शहर में आए दिन जाम की स्थिति देखी जा रही है। शहर का मख्य बाजार हो या हनुमान चौराहा, सभी जगह ठेलेवालों तथा फुटपाथ पर सामान बेचने वालों के कारण लोगों का निकलना दूभर हो रहा था, लिहाजा नगर निगम ने कार्यवाही कर सभी ठेले हटवा दिए.. 

दु:खी नजर आए ठेलेवाले, लगाए आरोप

इस मौके पर निगम की कार्रवाई की ठेलेवालों ने विरोध किया। ठेलेवालों का तर्क था कि वह जनता के हित में ठेले हटवाने को तैयार हैं लेकिन उस जगह का उपयोग आम नागरिकों के लिए होना चाहिए न कि अमीरों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए, क्योंकि निगम प्रशासन जिन जगहों पर से ठेले हटवा रहा था, उन जगहों पर लोग अपनी गाड़ियां पार्क करते थे... 

पुलिस के आगे नहीं चली ठेलेवालों की

कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद था, जिसके कारण ठेलेवाले अधिक वरोध नहीं कर सके, लेकिन उनका दर्द साफ समझा जा सकता था, वे एक तरफ गिड़गिड़ा रहे थे, दूसरी तरफ पुलिस व निगम प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रहा था... 

बहुत पहले करना चाहिए थी कार्रवाई

इस संबंध में निगमायुक्त संजीव जैन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई रक्षा बंधन के समय ही की जाना थी लेकिन पर्व होने के कारण इसे ठेलेवालों के आग्रह पर स्थगित कर दिया गया था। अब यह कार्रवाई की जा रही है, जो कि पूरी तरह से अतिक्रमण विरोधी मुहिम के अर्न्तगत है.... 

You can share this post!