भोपाल : नगर निगम के सब इंजीनियर अम्बरिश सिंह का कमिश्नर केवीएस चौधरी को लिखा लेटर चर्चा में रहा इस लेटर में इंजीनियर ने प्रशस्ति पत्र लेने से इनकार कर दिया यहां तक कहा कि मुझे आपके हाथ से भविष्य में किसी भी तरह का सम्मान नहीं चाहिए इस बारे में इंजीनियर का कहना है कि मुझसे सीवेज और पानी की लाइन के लीकेज ढूंढने का काम लिया जा रहा है, जबकि मेरी योग्यता मैकेनिकल इंजीनियरिंग है इस बारे में मैं कई बार कमिश्नर को अवगत भी कर चुका हूं बावजूद मेरी योग्यता अनुसार काम नहीं दिया जा रहा है....
जोन-11 के सहायक यंत्री सिंह ने बताया कि मैं सात-आठ साल से एकलौता मैकेनिकल इंजीनियर हूं, लेकिन मैं सीवेज साफ करवा रहा हूं और पानी की लाइन का लीकेज दिखवा रहा हूं मैंने कमिश्नर सर को बोला भी कि ये मेरा काम नहीं है अन्य इंजीनियरों को सही काम दिया है मुझे वह काम दिया गया है, जो मेरी योग्यता के अनुसार नहीं है वसूली का काम राजस्व निरीक्षक का है, लेकिन यह काम भी मुझे दिया गया है मैं पहले वर्कशॉप में था पहली इलेक्ट्रिनिक व्हीकल मैं सामने लाया सब इंजीनियर सिंह ने बताया कि नर्मदा, कोलार के फिल्टर प्लांट, वर्कशॉप में मेरा काम है यह काम मुझसे लिया जाए....
इसलिए लिखा लेटर
सब इंजीनियर सिंह को जोन-11 के अंतर्गत राजस्व वसूली के लिए वर्ष 2021-22 में प्रशस्ति पत्र दिया गया था इस बार वर्ष 2022-23 के लिए भी प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है सब इंजीनियर ने यह प्रशस्ति पत्र लेने से इनकार कर दिया सब इंजीनियर ने शासन के आदेश का भी हवाला दिया, जिसमें शैक्षणिक योग्यता के अनुसार ही काम दिए जाने के निर्देश है....