भोपाल : सीवेज की पेंडिंग शिकायतों पर मेयर मालती राय फिर नाराज हो गईं उन्होंने मोबाइल पर ही अफसरों को फटकार लगा दी इसके बाद ऑफिस तलब किया सीवेज का काम देखने वाले एक अफसर द्वारा मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं करने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई पिछले सप्ताह भी महापौर सीवेज की शिकायतों पर ही नाराज हुई थीं....
महापौर स्मार्ट सिटी स्थित कंट्रोल रूम पहुंची और समीक्षा की महापौर राय ने हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों एवं उनके निराकरण की कार्रवाई का कम्प्यूटर पर अवलोकन किया और अनेक शिकायतकर्ताओं से पर शिकायतों/समस्याओं के निराकरण के संबंध में फीडबैक भी ललियामहापौर ने स्मार्ट सिटी द्वारा संधारित स्ट्रीट लाइट के अलावा जलापूर्ति एवं सीवेज की समस्याओं के निराकरण में विलंब पर नाराजगी जताई मौके से ही अफसरों को कॉल किया.....
अफसरों को ऑफिस बुलाया
समीक्षा के बाद महापौर राय ने अपने ऑफिस में अफसरों को बुलाया अपर आयुक्त संदीप केरकट्टा, एमपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे महापौर ने पेंडिंग शिकायतें जल्दी दूर करने को कहा....