BHOPAL NEWS : यूनिफार्म की जगह कुर्ता-पजामा पहनकर पहुंचे दरोगा को भोपाल की महापौर मालती राय ने फटकार लगा दी महापौर ने कहा कि यूनिफार्म दूसरे को दिलवा दें वे नाली में गंदगी होने पर भी भड़क गईं महापौर मंगलवार सुबह एमआईसी मेंबर आरके सिंह बघेल के साथ निरीक्षण करने के लिए निकली थी तभी यह मामला सामने आया....
स्वच्छ सर्वेक्षण में भोपाल को नंबर-1 बनाने के लिए जनप्रतिनिधि-अफसर मैदान में उतर गए हैं महापौर राय, निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी भी रोज निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं मंगलवार सुबह भी महापौर राय जोन-4 के वार्ड क्रमांक-15, 16, 17, 18 और 20 में पहुंचीं उनके साथ एमआईसी मेंबर बघेल भी थे टीला जमालपुरा में महापौर निरीक्षण कर रही थीं तभी उन्होंने वार्ड-15 के दरोगा के बारे में पूछा इस पर पीछे खड़े दरोगा चैनसिंह चौहान आगे आए वे यूनिफार्म की जगह कुर्ता-पजामा पहने हुए थे इस पर महापौर नाराज हो गईं...
मेयर बोलीं- हम तो समझे बीजेपी कार्यकर्ता हो
दरोगा को देखकर मेयर राय बोलीं कि तुम दरोगा हो? हम तो समझे थे कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हो यूनिफार्म कहां है दूसरे को दिलवा दें? इस पर दरोगा चौहान ने कहा कि मैं सीधे शादी में से यहां आया हूं घर नहीं जा पाया मेयर ने कहा कि ऐसा तो नहीं दिख रहा है महापौर ने नाली में भरी गंदगी भी दिखाई....
हर रोज निरीक्षण कर रहे
एमआईसी मेंबर बघेल ने बताया कि हर रोज निरीक्षण कर रहे हैं मेयर ने जनता से फीडबैक भी लिया पूछा कि सफाईकर्मी गीला-सूखा कचरा उठाने आते या नहीं? आरिफ नगर में बने कचरा सेंटर भी पहुंचे...