MADHYA PRADESH

विधायक ने नगर निगम के अफसर से कहा कि इतना घटिया निर्माण.....कितना खाओंगे ?

भोपाल : हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा मंगलवार को निर्माण कार्यों का ऑडिट करने निकले वे अर्जुन नगर की बंजारा बस्ती पहुंचे। यहां सरकारी मकानों के घटिया निर्माण पर वे भड़क गए विधायक ने जैसे ही जमीन पर छुआ, सीमेंट हाथ में आ गई दरवाजे का प्लास्टर भी उखड़ गया छत से प्लास्टर गिर रहा था नाराज विधायक ने मौके पर ही अफसर को फटकार लगा दी.... 

विधायक शर्मा ने नगर निगम के अफसर से कहा कि इतना घटिया निर्माण, कितना खाओंगे ये घर यदि तुम्हें दे दों तो क्या रहोंगे इसके बाद वे एक-एक घर में पहुंचे लोगों ने शिकायत की कि बारिश में छत से पानी गिरता ह दीवारें गीली हो जाती है घर के अंदर पानी भर जाता है रहना मुश्किल हो गया है... 

विधायक ने खुद देखा निर्माण

शिकायत के बाद विधायक शर्मा ने खुद निर्माण की जांच की उन्होंने फर्श को हाथ लगाया तो सीमेंट हाथ में आ गई इससे विधायक ने नाराजगी बढ़ गई... 

नगर निगम ने बनाकर दिए मकान

जानकारी के अनुसार, यह मकान नगर निगम ने बनाकर गरीबों को दिए हैं एनटीपीसीसी प्लांट के लिए झुग्गी के बदले मकान बनाने का नगर निगम ने वादा किया था विधायक ने मकानों को जल्द ठीक कराने को कहा साथ ही निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी को संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.... 


You can share this post!