MADHYA PRADESH

नगर निगम कर सकता है जब्ती की कार्रवाई....अफसर बोले- किस पर कार्रवाई करें मालिक ही नहीं मिलते...

Bhopal news : सड़क किनारे अवैध रूप से रेत डंप करने वालों पर कार्रवाई करना खनिज विभाग के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है 11 मील बायपास रोड पर इन दिनों कदम-कदम पर रेत के बड़े-बड़े ढेर नजर आ रहे हैं लेकिन खनिज विभाग यहां किसी पर भी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है इसी का फायदा उठाते हुए कारोबारी बीते एक दशक से रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं वर्तमान में अकेले 11 मील पर 30 से अधिक स्थानों पर रेत के ढेर लगे हुए हैं बायपास पर होशंगाबाद रोड से टोल नाके तक सड़क के दोनों ओर इसी तरह के हालात हैं.... 

इधर जिम्मेदार अफसरों से जब डीबी स्टार ने इस संबंध में बातचीत की तो वे कार्रवाई के नाम पर अपनी बेबसी बताते नजर आए उनका कहना था कि सड़क किनारे रेत डंप करने वालों पर कार्रवाई के लिए वे जब पहुंचते हैं तो उन्हें मौके पर रेत का कोई मालिक नहीं मिलता है ऐसे में उनके सामने रेत जब्त करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं रहता लेकिन रेत की मात्रा अधिक होने के चलते तुरंत रेत को जब्त करना भी संभव नहीं हो पाता ऐसे में वे कार्रवाई करने की बजाए सड़क किनारे डंप हो रही रेत को सालों से अनदेखा करते आ रहे हैं रेत माफिया इसी का फायदा उठाते हैं.... 

यह सही है कि सड़क किनारे जगह-जगह रेत के ढेर लगे रहते हैं ऐसे स्थानों पर रेत के ढेर लगाने वालों पर कार्रवाई के लिए जब अमला पहुंचता है तो रेत किसकी है, इसका पता लगाना ही मुश्किल हो जाता है यानी रेत लावारिस होने की स्थिति में कार्रवाई करना संभव नहीं हो पाता इसके लिए हम जल्द टीएल की मीटिंग में नगर निगम प्रशासन की मदद से रेत उठवाने की बात रखेंगे इससे नगर निगम प्रशासन खुद रेत उठवाकर शहर के विकास कार्यों में जुटे कॉन्ट्रैक्टर को रेत बेच सकेगा.... 

एसएस बघेल, खनिज अधिकारी, भोपाल


You can share this post!