MADHYA PRADESH

4 साल से जलभराव से जूझ रहे कॉलोनी के लोग बोले- हम शिकायत करते थक गए....

भिंड : बारिश के मौसम में सड़कों पर जलभराव होना तो आम बात है, लेकिन गर्मी के सीजन में सड़काें पर नालियों का गंदा पानी भरा होना शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान पर प्रश्न चिन्ह लगाता है ऐसे ही कुछ हालात शहर के वार्ड क्रमांक 24 के सिरसई का पुरा कॉलोनी के बने हुए हैं.... 

कॉलोनी में रहने वाले डेढ़ हजार से अधिक लोग पिछले चार साल से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं स्थिति यह है कि कालोनी के लोगों को रोजाना गंदे पानी के अंदर से या फिर घरों के बाहर बने छज्जे के ऊपर से आवागमन करना पड़ रहा है... 

खास बात तो यह है कि स्थानीय लोगों के अवगत कराने के बाद नपा अध्यक्ष के अलावा अधिकारी कॉलोनी में पहुंचकर समस्या का निरीक्षण दो से तीन बार कर चुके हैं उसके बाद भी अभी तक नगर पालिका द्वारा जल निकासी का कोई स्थाई इंतजाम नहीं गया है.... 

गौरतलब है कि सिरसई का पुरा कॉलोनी में चार साल पहले घरों से निकलने वाला गंदे पानी की सप्लाई कॉलोनी के शासकीय तालाब में होती थी लेकिन तालाब के पास जिन लोगों के खेत थे उन्होंने अपने खेतों में प्लाटिंग करते हुए मिट्‌टी डालकर तालाब का अधिकांश हिस्सा बंद कर दिया है। ऐसी स्थिति में घरों से निकलने वाला गंदा पानी तालाब में ना जाकर सड़कों पर जमा हो रहा है.... 

मकानाें के छज्जे बने आवागमन का साधन

सिरसई पुरा निवासी रामसनेही, विनोद सिंह बताते हैं कि कॉलोनियों की जिन गलियों में मकानों के बाहर छज्जे हैं वह छज्जे इन दिनों लोगों के आवागमन का साधन बने हुए हैं वहीं जिन का गलियों में मकानों के बाहर छज्जे नहीं हैं वहां पर लोगों को गंदे पानी के अंदर से आवागन करना पड़ रहा है.... 

घरों में भर जाता है पानी

स्थानीय निवासी नरेंद्र जाटव, श्याम सिंह, पान सिंह बताते हैं कि पहले तो घरों से निकलने वाला और बािरश का पानी कॉलोनी की सड़कों पर ही जमा रहता था, लेकिन पिछले एक महीने से हालात और अधिक बिगड़ गए हैं अब गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर तक भरने लगा है ऐसी स्थिति में लोग टुल्लू पंप लगाकर रोज सुबह घर के अंदर से बाहर पानी की फेंकते हैं.... 

बारिश में बढ़ेगा परेशानी

पूरन सिंह, नरेंद्र सिंह बताते हैं कि पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से इस साल भी बारिश के दिनों में कॉलोनी के लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ेगी बारिश के दिनों में सड़कों पर अधिक पानी भरने की वजह से लोग घरों में कैद होकर रह जाते हैं इसके अलावा जलभराव के कारण इन दिनों बढ़ी तादाद में मच्छर पनप रहे हैं मच्छरों क कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.... 

नपाध्यक्ष और अधिकारी कर चुके हैं निरीक्षण

वार्ड पार्षद रामअवतार गोयल बताते हैं कि परिषद के गठन के बाद कॉलोनी में जलभराव की समस्या मैं नपाध्यक्ष और अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुका हूं वहीं अध्यक्ष सहित अधिकारी भी कॉलोनी में आकर समस्या का दो से तीन बार निरीक्षण भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक पानी की निकासी के लिए नपा की ओर से स्थाई कार्ययोजना तैयार नहीं की गई है.... 

You can share this post!