सागर: नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में 12 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा हुई कई निर्णय लिए गए। जिनमें से 5 ऐसे हैं जो लोगों से बिल्कुल सीधे जुड़े हुए हैं। परिषद की बैठक में लीकेज, सूअरों की धरपकड़, डेयरी प्रोजेक्ट से लेकर सांड़ पकड़ने, आवारा और पागल कुत्तों की समस्या से समाधान के विषय में टाइम लिमिट तय करते हुए निर्णय लिए गए...
कुत्तों की समस्या
आवारा कुत्तों के साथ ही पागल कुत्तों का आतंक है कुत्ते काटने पर रोज 50 लोग इंजेक्शन लगवाने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं पालतू कुत्ते पार्क-सार्वनजिक जगहों पर गंदगी कर रहे हैं...
पालतू कुत्तों पर निगम टैक्स लगाएगी प्रदेश में ऐसा करने वाली पहली नगर निगम सागर बनी पागल कुत्तों को पकड़ने के लिए पिंजड़े रखे जाएंग
लीकेज सुधार
शहर में जगह-जगह लीकेज की समस्या है कई वार्ड ऐसे हैं जिनमें 10 से 18 लीकेज हैं एक जगह लीकेज सुधरता है तो वहीं फिर लीकेज हो जाता है...
8 दिन में सभी लीकेज की सूची बनेगी उनको भी सुधारा भी जाएगा इसकी बाकायदा फाइनल रिपोर्ट भी इसी अवधि में देना होगी। इस दौरान शहर में कोई भी लीकेज नहीं बचना चाहिए...
सांड़ पकड़ने का अभियान
मुख्य बाजार से लेकर शहर में जगह-जगह सड़कों में सांड़ विचरण करते रहते हैं। कई बार इनकी लड़ाई से आम लोग भी घायल हुए हैं निगम के पास वाहन हैं लेकिन पकड़ते नहीं हैं...
डेयरी विस्थापन के साथ ही सभी सांड़ों को पकड़कर गौशालाओं में छोड़ा जाएगा। तात्कालिक रूप से भी कर्मचारी अब सांड़ पकड़ने में लगेंगे...
सूअरों की धरपकड़
18 वार्ड में सूअरों की समस्या है ये खुले में विचरण कर घरों में भी घुसने लगे हैं। इनमें पॉश इलाके भी हैं 200 से अधिक सूअर शहर में हैं सूअरों में अफ्रीकन फ्लू की पुष्टि हो गई है गाइडलाइन के अनुसार पशु चिकित्सा विभाग के साथ अब सूअरों को पकड़ने और उन्हें दफनाने के लिए कार्रवाई होगी दल गठित हो गए...