Nagar Nigam Rewa : वार्ड क्र 10 व 13 को जोडने वाली शुभम् किराना से शिवनगर मुख्य मार्ग में बीते 1 वर्ष से सीवरेज डालने का काम चल रहा है पहले के के स्पन ने सडकों को खोद कर छोंड़ दिया अब सहज कंपनी ने रोडों को खोद कर छोंड़ दिया हालात यह है की जनता के निकलने के लिए रास्ते ही खत्म हो गया है परेशानी हद से अधिक बढ गई है नगर निगम के अधिकारियों को सूचना के बाद भी कोई असर नहीं पड रहा हैं....
आज तक नगर निगम का एक भी अधिकारी झांकने तक नहीं आया परेशान होकर वार्ड के युवाओं ने आज नगर निगम और जिला प्रशासन का पिण्डदान कर दिया पिण्डदान के सबंध मे बताया कि नगर निगम और जिला प्रशासन हम लोगों को मृतप्राय मानता है तभी तो सालों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर रखा है....
आज से हम लोग भी प्रशासन को मृतप्राय मानकर उसका पिण्डदान कर रहें हैं इस आंदोलन का नेतृत्व एड मानवेंद्र द्विवेदी ने किया जिसमें वंशराज गोस्वामी पवन सिंह इंजी व्ही सी गोस्वामी रामबहोर सेन रामलाल साकेत शुभम् दुबे कल्लू सेन राजकुमार सेन प्रदीप गिरी रमाकांत परौहा आदि उपस्थित रहे....