MADHYA PRADESH

यह कॉलोनी अवैध है यहां प्लाट न खरीदें....5 अवैध काॅलोनियों पर नगरीय प्रशासन ने की कार्यवाही....

शिवपुरी : नगर पालिका ने रविवार को नगरीय क्षेत्र में वर्ष 2016 के बाद अवैध रूप से ऐसी विकसित होने वाली काॅलोनियों पर कार्यवाही की है जहां काॅलोनाइजरों द्वारा टाउन एंड कंट्री की परमिशन और विकास की अनुमति लिए बिना ही काॅलोनियों को बना कर प्लॉट के विक्रय कर रहे थे रविवार को नगर पालिका के अमले ने 26 नंबर कोठी के पीछे दो कॉलोनी, इटमा रोड, मनियर और रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंच कर कार्यवाही की है यहां नगरपालिका के अमले ने कॉलोनाइजर द्वारा अवैध रूप से डाली गई सड़कों को खोद दिया है साथ ही बाउंड्री और कच्चे निर्माण को भी तोड़ दिया है इसके अतिरिक्त पांचो कॉलोनी में नगर पालिका के अमले ने एक सूचना का बोर्ड भी लगाया है जिसमें लिखा हुआ है कि यह कॉलोनी पूर्ण रूप से अवैध है इस कॉलोनी में प्लॉट ना खरीदें..... 

इनका कहना है

नगर पालिका सीएमओ केशव शगर ने बताया कि कालोनाइजरों अवैध रूप से काॅलोनियां बिना परमिशन के काट देते है जिसके बाद प्लाट ओर मकान खरीदने वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है पांचों कालोनाइजरों को दो बार समन जारी किए थे इसके बावजूद कॉलोनाइजर ने जवाब नहीं दिया इसी के चलते आज यह कार्यवाही की गई है यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी... 


You can share this post!