MADHYA PRADESH

25 आईएएस अफसरों के तबादले... निधि सिंह नगर निगम की अपर आयुक्त बनीं....

BHOPAL NEWS : मप्र कैडर की 2017 बैच की आईएएस अधिकारी व उज्जैन जिला पंचायत सीईओ रहीं अंकिता धाकरे को राज्य सरकार ने भोपाल का अपर कलेक्टर नियुक्त किया है इसी तरह 2019 बैच की निधि सिंह को नगर निगम भोपाल में अपर आयुक्त का जिम्मा सौंपा है 25 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर हुए इसके साथ ही एसएएस अधिकारी भी बदले गए.... 

एसएएस अधिकारी व भोपाल की अपर कलेक्टर माया अवस्थी को संयुक्त नियंत्रक औषधि प्रशासन भोपाल बनाया गया है गृह विभाग में उप सचिव रहे राजकुमार खत्री को भिंड अपर कलेक्टर बनाया गया है देवास जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश सिंह चौहान को भोपाल अपर कलेक्टर बनाया गया है सीहोर अपर कलेक्टर डॉ. ब्रजेश सक्सेना को पर्यटन विकास निगम मप्र का मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त शाश्वत सिंह मीणा को नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल में महाप्रबंधक पदस्थ किया गया है.... 

इसी तरह राज्य निर्वाचन आयोग में अवर सचिव राजीव नंदन श्रीवास्तव को उप राजस्व आयुक्त (पीआरसी) बनाया गया है भोपाल के संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार उपाध्याय, राजेश कुमार गुप्ता और क्षितिज शर्मा को विदिशा भेजा गया हैं संयुक्त कलेक्टर रायसेन लक्ष्मीकांत खरे को भोपाल लाया गया है.... 

सीहोर के संयुक्त कलेक्टर दिनेश सिंह तोमर को हाउसिंग बोर्ड में मुख्य संपदा अधिकारी पदस्थ किया गया है भोपाल में संयुक्त कलेक्टर आकाश श्रीवास्तव को बीडीए में एडीशनल सीईओ बनाया गया है खरगोन की संयुक्त कलेक्टर शिराली जैन को प्रशासन अकादमी भोपाल में उप संचालक बनाया गया है भोपाल की संयुक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी को छिंदवाड़ा भेजा गया है.... 

इंदौर के डिप्टी कलेक्टर अंशुल खरे का भोपाल तबादला हुआ है भोपाल में संयुक्त कलेक्टर प्रियंका वर्मा को सिवनी भेजा गया है उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर आशुतोष गोस्वामी का ट्रांसफर भोपाल हुआ है पीआरसी में उप राजस्व आयुक्त संजू कुमारी को राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल में अवर सचिव बनाया गया है अवर सचिव विनोद सोनकिया को भोपाल में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर, बालाघाट के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर मुनौवर खान को भोपाल लाया गया है प्रदेश भर में 186 एसएएस अफसर बदले गए हैं... 


You can share this post!