Rewa Nagar Nigam : मध्य प्रदेश में लगतार बड़े अधिकारियों के लगातार ट्रांसफर हो रहें हैं पिछले दिनों कई IAS अधिकारियों का ट्रांसफर एमपी सरकार में हो रहा हैं इसी बीच 2015 की बैच के रीवा नगरी निगम आयुक्त मृणाल मीणा का ट्रांसफर हो गया है...
वही अपर कलेक्टर जिला सतना संस्कृति जैन अब रीवा की नई नगर निगम आयुक्त होंगी मृणाल मीणा अब उज्जैन के अपर कलेक्टर होंगे। ट्रांसफर के आदेश इकबाल सिंह बैंस द्वारा जारी किये गए हैं...