भिंड : भारत सरकार द्वारा स्वच्छता के आधार पर नगर निकायों की रैंकिंग की जाती है. इसी को देखते हुए भिंड के गोहद नगर पालिका द्वारा इकट्ठा किए गए कबाड़ से आकर्षण मॉडल तैयार किए गए हैं. इसके लिए गूगल और यूट्यूब की मदद ली गई है....
युवकों ने नगर पालिका में पड़े हुए कबाड़ वाहनों के टायर, कांच, लोहे की शीट का इस्तेमाल कर कुर्सी, टेबल, ड्रम, सांप, टैंक, फव्वारा बनाया है... कबाड़ से मॉडल तैयार करने वाले कलाकार मनीष शर्मा ने बताया कि उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत गोहद, लहार, अम्बाह, और नरवर आदि नगरपालिकाओं में कई तरह के मॉडल बनाकर लगाए गए हैं.... मनीष शर्मा का कहना है कि शहर के सौंदर्यीकरण का एक छोटा सा प्रयास किया है. इस काम के लिए मेहनताना बहुत कम लिया जाता है.... गोहद नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कबाड़ बड़ी तादाद में इकट्ठा हो गया था. स्थानीय युवाओं की मदद से सौंदर्यीकरण का काम किया गया है. इससे कबाड़ से भरा स्टोर रूम खाली हो गया है....
कुछ पेड़ों और दीवारों पर भी आकर्षक आर्ट वर्क किया गया है. वहीं, गोहद के वैशाली डैम पर सेल्फी प्वाइंट भी तैयार कराया जा रहा है. जहां पहुंचकर लोग अपनी आकर्षक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर सकेंगे....
