MADHYA PRADESH

नगरीय निकाय उप चुनाव के परिणाम जारी... बीजेपी और कांग्रेस दोनों खुश वजह खुद ही देखिए...

MP Nagariye nikaye up chunav result : मध्यप्रदेश में हाल ही में पार्षद की 13 सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 7 सीट मिली हैं तो वहीं कांग्रेस ने 6 सीट पर जीत हासिल की लेकिन इस बीच छिंदवाड़ा सीट चर्चा का विषय बनी हुई है बता दें कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी ने जीत का पताका लहराया है.... 

छिंदवाड़ा नगर निगम के वार्ड 42 के उपचुनाव में बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी संदीप सिंह चौहान ने 436 वोट से जीत दर्ज की जिले की परासिया नगर परिषद के वार्ड 6 से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा पप्पू मरकाम की जीत हुई दोनों ही सीट पार्षदों के निधन के बाद खाली हुई थीं.... 

छिंदवाड़ा निगम के वार्ड 42 के लिए दोनों ही दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी थी प्रचार विधानसभा चुनाव जैसा था दोनों तरफ से पूर्व मंत्री, विधायक वोट मांगने घर-घर गए थे BJP के पोस्टर-बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक थे, तो कांग्रेस कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताकर वोट मांग रही थी....

संदीप सिंह चौहान को 1226 वोट मिले उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी राजू स्वामी को 790 वोट मिले जीत पर संदीप सिंह चौहान ने कहा, ‘यह जनता की जीत है कमलनाथ और कमलनाथ के दारू-पैसे की हार है वे बोरियां-बिस्तर बांधकर वापस चले जाएं. ... 

उपचुनाव में कहां से कौन जीता

छिंदवाड़ा के वार्ड 42 से BJP के संदीप सिंह चौहान जीते।

छिंदवाड़ा के परासिया में वार्ड 6 से कांग्रेस की पूजा मरकाम जीतीं।

सागर के बिलहरा में वार्ड 1 से BJP के कमलेश सौंर जीते।

सागर के बांदरी से BJP के पुष्पेंद्र यादव ने जीत दर्ज की।

मुरैना के जौरा में वार्ड 18 से BJP वीरबल जाटव जीते।

शहडोल के बुढ़ार में वार्ड 13 से BJP की रश्मि सिंह जीतीं।

धार के सरदारपुर में वार्ड 7 से कांग्रेस के अमर सिंह जीते।

मंदसौर के वार्ड 27 से कांग्रेस की तबस्सुम बी ने जीत दर्ज की।

देवास के सतवास में वार्ड 5 से कांग्रेस के अरविंद यादव जीते।

बुरहानपुर के शाहपुर में वार्ड 10 से कांग्रेस की दिपाली महाजन जीतीं।

नीमच के रतनगढ़ में वार्ड 13 से BJP के मुकेश कुमार को जीत मिली।

सतना के वार्ड 43 से कांग्रेस के सौरव मलिक गोल्डी जीते।

सतना के कोटर में वार्ड 11 से BJP की दीपा पयासी ने जीत दर्ज की.... 


You can share this post!