MADHYA PRADESH

वायरल वीडियो ने खोली नगर निगम की पोल ! बीच सड़क पर स्विमिंग करते दिखे बच्चे....

इंदौर : पिछले कुछ दिनों से इंदौर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और सड़क पर जगह-जगह बारिश की वजह से जलभराव भी देखा जा रहा है. ऐसे में इंदौर के बीआरटीएस इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक बच्चा इंदौर की सड़क पर स्विमिंग करता नजर आ रहा है..... 

सफाई के मामले में देश की नंबर वन सिटी में जलभराव की ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह बच्चा इंदौर की सड़क पर स्विमिंग कर रहा है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.... 

बता दें कि इंदौर में रुक-रुक कर बारिश का क्रम लगातार जारी है. ऐसे में इंदौर के कई इलाकों में जलभराव लोगों के लिए समस्या बना हुआ है. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति क्या है वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. बच्चा जिस वक्त किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.... 

वीडियो ने खोली पोल

भले ही बच्चा अपनी मौज मस्ती के लिए स्विमिंग कर रहा था, पर इस वायरल वीडियो ने इंदौर नगर निगम के दावों की पोल जरूर खोल दी है. अब देश की नंबर वन स्वच्छ सिटी इंदौर से ऐसे वायरल वीडियो की अपेक्षा कौन कर सकता है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं..... 

बढ़ी प्रशासन की चिंता

वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह चिंता भी जताई जा रही है कि अगर बारिश के पहले ही दौर में सड़कों का यह हाल है तो आगे क्या होगा. बच्चों की इस मौज मस्ती ने नगर निगम के दावों की पोल जरूर खोल दी है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन और इंदौर नगर निगम की चिंताएं बढ़ गई हैं..... 


You can share this post!