CHHATTISGARH

नगर निगम और जेल प्रशासन सोता रहा दुकानदार करते रहे कब्जा...

Raipur News: नगर निगम और जेल प्रशासन की नाकामी के कारण पंडरी स्थित निगम की दुकानों को तोड़कर दुकानदारों ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया. वर्षों से ये सब कुछ चलता रहा, अब शिकायत के बाद यहां नगर निगम के उड़नदस्ते ने कार्रवाई की है.

पिछले दिनों एक शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की गई. जिसमें ये बताया गया कि पंडरी पुराने बस स्टैंड के पास मौजूद हनुमान मंदिर के पास बिरयानी बेची जा रही है. शिकायत के बाद नगर निगम का अमला आज पंडरी पहुंचा तो पता चला कि करीब आधा दर्जन से ज्यादा दुकानदारों ने नगर निगम द्वारा बनाई गई दुकानों को तोड़कर पीछे जहां जेल है वहां कब्जा कर लिया है.


ऐसी ही दुकानों पर नगर निगम ने शुक्रवार को कार्रवाई की है. जिसमें सलीम बिरयानी सेंटर, शाही लस्सी, हांडी बिरयानी समेत अन्य शामिल है. हैरानी की बात ये है कि यहां ज्यादातर दुकानों को तोड़कर मालिकों ने इसे किराये पर दे दिया है और यहां एटीएम तक संचालित है.


You can share this post!