रायपुर : बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं पर खुलेआम अत्याचार किया जा रहा है.. जिससे लगातार हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और दुर्भावना से 200 व 300 हिंदू परिवारों का पलायन होना कही न कही स्थानीय सरकार रवैया ठीक नहीं है जिसके चलते वहां हिन्दुओं पर खुलेआम अत्याचार हो रहा है और सरकार मूक बनकर देख रही है...
भाजपा पार्षद अनामिका सिंह ने कहा एक विशेष समुदाय द्वारा मासूम हिंदुओं पर खुले आम अत्याचार किया जा रहा है. महिलाओं के खिलाफ खुलेआम अत्याचार किये जा रहे हैं. हिन्दू पलायन को मजबूर हो रहे है. यह सब बंगाल की ममता सरकार की शह पर किया जा रहा है. ममता सरकार द्वारा दंगाई को छूट दे रखी है. अब केंद्र सरकार को कोई उचित कदम उठाना चाहिए, ताकि हिंदुओं की रक्षा हो सके..
भाजपा माना मंडल रायपुर युवा मोर्चा के नेतृत्व में दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद को लेकर ममता सरकार के खिलाफ अर्थी निकालकर पुतला दहन कर ममता सरकार का विरोध जताया और राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की..
