CHHATTISGARH

महापौर और सभापति को हटाने की मांग...भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाली रैली..

दुर्ग :  भिलाई  चरोदा निगम के महापौर पर भ्रष्टाचार के लगातार आरोप लग रहे हैं. इसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की भिलाई 3 मंडल इकाई ने नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया और महापौर निर्मल कोसरे का पुतला दहन किया.

भारतीय जनता युवा मोर्चा भिलाई 3 मंडल ने युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया. सबसे पहले सोमवार को नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जनआक्रोश रैली निकाली गई. इसके बाद वहां के महापौर निर्मल कोसरे के पुतले को भ्रष्टाचार रूपी दानव बताते हुए उसका दहन किया गया.


इस मौके पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने महापौर और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, जिला महामंत्री भाजपा प्रेमलाल साहू, जिला अध्यक्ष भाजयुमो भिलाई अमित मिश्रा और बड़ी संख्या में उनके पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

महापौर और सभापति को हटाने लिख चुके पत्र

भिलाई चरोदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे के खिलाफ यह पहला प्रदर्शन नहीं है. वो जब से महापौर बने हैं, तभी से लगातार विवादों में रहे हैं. 5 महीने पहले ही यहां के भाजपा पार्षदों ने बजरंग दल के कार्यकर्ता की पिटाई के विरोध में महापौर निर्मल कोसरे, सभापति कृष्णा चंद्राकर और उनके 7 पार्षदों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

भाजपा पार्षदों ने उन्हें पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव तक ला दिया और कमिश्नर दुर्ग को पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र मे लिखा कि भिलाई नगर निगम में इसी तरह की गलती के चलते तीन पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, इसलिए इनके ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए..

You can share this post!