CHHATTISGARH

शौचालय की अव्यवस्था से नाराज महिला पार्षद ने ठेकेदार को लगाई फटकार..

धमतरी : शौचालय की अव्यवस्था को लेकर वार्ड की महिला पार्षद ने ठेकेदार और इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई. महिला पार्षद ने कहा कि वो दुर्गा रूप में पहले भी समझाते रही हैं लेकिन आज वो रणचंडी रूप में आ गई है. बार-बार वार्डवासियों की शिकायत के बाद महिला पार्षद ने ठेकेदार को मौके पर बुलवाया और जमकर फटकार लगाई.

लकड़ी का डंडा लेकर पहुंची थी पार्षद 

पार्षद नम्रता पवार लकड़ी का डंडा लेकर पहुंची थी. दरअसल बांसपारा वार्ड में सार्वजनिक शौचालय है. जहां पर अव्यवस्था का आलम है. वार्डवासियों का कहना है कि यहां पर न तो पानी की व्यवस्था है और न ही सुरक्षा है. दरवाजे टूटे हुए है, सफाई नही रहता, गंदगी और बदबू से लोग हलकान है परेशान है. वहीं बगल में ही नया शौचालय बना है जिसे हैंडओवर नही करने की वजह से पुराने शौचालय का ही उपयोग हो रहा है.

मैं निगम में कर्मचारी और अधिकारियों से बेटा और भाई कहकर यह काम करवा दो करके दो महीने से कह रही थी उनके कानों में जूं तक नही रेंगते नजर आया. मेरे वार्ड के लोग मुझपर भरोसा करेंगे न क्योकि मैं मुखिया हूं. वार्डवासी काफी मुश्किल में थे. अधिकारी कर्मचारी जवाब नही देते है. आज इस वजह से मुझे यहाँ ठेकेदार को बुलाना पड़ा है-नम्रता पवार, पार्षद, बांसपारा


शौचालय के अंदर दरवाजा पूरा टूटा हुआ है. नलों से पानी नही आ रहा है. टोटियां टूटी हुई है. सफाई नही है. एक पल भी खड़े रहना बहुत मुश्किल है. इसके लिए कई बार नगर निगम के पास शिकायत की गई है- भागवत यादव, वार्डवासी

धमतरी शहर के बांसपारा वार्ड पार्षद नम्रता पवार वार्ड वासियों के साथ शौचालय के बाहर नगर निगम के ठेकेदार और इंजीनियर को मौके पर बुलवाया और जमकर फटकार लगाई. यहां की अव्यवस्था को लेकर वह भड़की हुई थी. वार्ड वासियों के बार-बार शिकायत के बाद वह ठेकेदार और इंजीनियर को व्यवस्था सुधारने के लिए कहा. 24 घंटे के अंदर व्यवस्था नही सुधरने पर पार्षद ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.


You can share this post!