CHHATTISGARH

पुरानी नींव पर बन रहा नया भवन, मजबूती पर उठे सवाल, जानिए नगर निगम ने क्या कहा ?

धमतरी : नगर निगम धमतरी इन दिनों काफी चर्चा में है. यहां पुरानी नींव पर नए भवन को बनाया जा रहा है. इस तरह के निर्माण को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. शहर में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण भी विवादों में आ गया है. शहर के सुंदर गंज वार्ड में ये भवन बनवाया जा रहा है.इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग और डीएमएफ की तरफ से 10 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके है..

धमतरी में हो रहा निर्माण

10-12 साल पहले निगम ने ही गार्डन बनाया था. समय के साथ वो जर्जर हो गया अब उसी जर्जर स्ट्रक्चर की नींव और दीवारों को लेकर ही आंगनबाड़ी भवन बना दिया जा रहा है .ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि पुराने निर्माण पर नया भवन कितना मजबूत होगा. अगर आधा निर्माण पहले ही हो चुका है तो 10 लाख किस लिए दिए जा रहे है. सुंदरगंज वार्ड में करीब 10 लाख की लागत से आंगनबाड़ी के भवन बनाए जा रहे हैं. इस पर वार्ड वासियों का कहना है कि जिस जगह पर पहले से उद्यान गार्डन रहा है. उसी स्थान पर आंगनबाड़ी के भवन बनाए जा रहे हैं. नए भवन बनाने के लिए पुराने कॉलम और बीम डाले जा रहे हैं.दीवार तैयार किए जा रहे हैं..

जो भवन बनाए जा रहे हैं वह मजबूत होंगे यह कहा नहीं जा सकता.नगर निगम की अनदेखी और लापरवाही के चलते पुराने दीवारों पर ही भवन बनाए जाना यह सवाल है. इसके लिए हमने शिकायत भी की है

देवेंद्र देवांगन,वार्डवासी,सुन्दरगंज वार्ड घमतरी

इस पूरे मसले पर धमतरी निगम कमिश्नर प्रिया गोयल ने कहा कि ठेकेदार को उतना ही भुगतान किया जाएगा.जितना निर्माण उसकी तरफ से की जाएगी.बांकी की राशि सरेंडर कर दी जाएगी .

You can share this post!