CHHATTISGARH

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर सुराज संगम का किया शुभारंभ..

छत्तीसगढ़ : नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिनों तक पांच वर्षों की कार्ययोजना पर करेंगे मंथन। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा रायपुर में प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला का आयोजन। कार्यशाला के पहले दिन आज सभी नगर निगमों के महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्य, आयुक्त और वरिष्ठ अभियंता हो रहे शामिल..


प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला में नगरीय प्रशासन विभाग एवं सुडा की योजनाओं की दी जाएगी जानकारी। उप मुख्यमंत्री साव ने सभी महापौरों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों को पाती लिखकर कार्यशाला में किया है आमंत्रित



You can share this post!