CHHATTISGARH

नगर निगम में डस्टबिन घोटाला... मतदाता से ज्यादा बाट दी डस्टबिन..क्या है पूरा मामला

धमतरी : नगर निगम में डस्टबिन घोटाले की जांच चल रही है. इसी बीच स्वच्छता की पड़ताल करने आई टीम इन दिनों बस्तियों में घूम रही है. शनिवार को टीम ने सदर उत्तर वार्ड के नूरानी चौक इलाके में घर-घर जाकर दस्तक दी. टीम के सदस्य लोगों से गीला और सूखा कचरा अलग करने के तरीकों की जानकारी ले रहे थे. साथ में नगर निगम के कर्मचारी और कचरा गाड़ी भी मौजूद थी..।


चौंकाने वाली बात यह रही कि निगम कर्मचारी पहले लोगों को डस्टबिन देते हैं। फिर टीम के सदस्य उसी डस्टबिन के साथ लोगों की फोटोग्राफी करते हैं. इसके बाद डस्टबिन वापस लेकर अगले घर में चले जाते हैं. इस प्रक्रिया को देखकर डस्टबिन घोटाले की आशंका और गहराई है. मामले की जांच जारी है. इस संबंध में पूछने पर स्वच्छता मिशन समन्वयक शशांक मिश्रा ने बताया कि बाहर से आई टीम स्वच्छता पर डाक्यूमेंट्री बना रही है.


You can share this post!