CHHATTISGARH

नगर निगम ने चलाया सफाई अभियान महापौर और विधायक ने भी की सफाई

बिलासपुर : नगर निगम वार्ड 12 सिरगिट्टी शिव कुंड बड़ा तालाब में सफाई अभियान चला जिसमें विधायक धरमलाल कौशिक और महापौर पूजा विधानी व एम आई सी सदस्य केसरी इंगोले जोन अध्यक्ष विजय मरावी ने बारिश के पूर्व जल भराव से निपटने व जल भराव की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.. उन्होंने कहा कि जलभराव क्षेत्रों को चिन्हांकन कर लिया गया है..


बाढ़ आपदा से बचने हेतु नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी 70 वार्डों के तालाबोंऔर नालों की साफ-सफाई हो जानी चाहिए। यदि जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो तो इससे निपटने के लिए भी आवश्यक तैयारी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि जोन के स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा जोन क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण कर स्थिति के ऊपर नजर रखा जाए...

मौसमी बीमारी से बचाव 

विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि बारिश में मौसमी बीमारी के मामले सामने का खतरा बना रहता हैं जिससे तालाबों की साफ सफाई बारिश के पहले हो जाती है तो उसमें अच्छा पानी स्टोर होगा जिससे बीमारियों का खतर नहीं होता... वही महापौर पूजा विधानी ने कहा निगम के 70 वार्डों में नालियों की सफाई तालाबों का जीणोद्धार किया जा रहा है..


 डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव 

जहां जलभराव है, वहां मलेरिया /जला ऑयल डाला जायेगा.. खाली गड्ढों को पाटा जाएगा. एंटी लारवा का छिड़काव डोर टू डोर जाकर किया जायेगा. सुबह-शाम फागिंग करवाकर वयस्क मच्छरों से बचाव किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् मोबाईल मेडिकल यूनिट लगातार ऐसे स्थानों में कैंप कर मरीजों को राहत प्रदान किया जा रहा है. स्वच्छता दीदियों के माध्यम से डोर टू डोर जागरूकता फैलाई जा रही है..

You can share this post!