CHHATTISGARH

सुशासन तिहार का तीसरा चरण कब से कब तक आयोजित किया जा रहा देख लीजिए

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान के लिए सुशासन तिहार चलाया जा रहा है जिसमें जनता अपनी समस्या को सीधा आवेदन के माध्यम से सरकार के समक्ष रख सकते हैं ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से समस्या सुनी जा रही है. सुशासन तिहार को 3 चरणों में आयोजित किया गया है जिसका अंतिम चरण का आवेदन 3 मई से 31 मई तक होगा.जहां नगर निगम के अलग अलग वार्डों में आप जा कर अपनी शिकायत रख सकते हैं...

 बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल की पीसी

बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि नगर निगम क्षेत्रों में 8 समाधान शिविर लगाए जाएंगे जो कि 6 मई से लेकर 30 मई तक चिन्हित नगर निगम के वार्ड स्थानों में लगाए जाएंगे..

कलेक्टर  ने निगम आयुक्त और जोन कमिश्नरों को शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं नगर निगम क्षेत्रों में इस दौरान 8 समाधान शिविर आयोजित होंगे जो सवेरे 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपन्न होंगे.इनमें 6 मई को जोन क्रमांक 01 के वार्ड 01 में आत्मानंद स्कूल ग्राउंड सकरी में आयोजित होगा ,जिनमें वार्ड 01 से लेकर 04 एवं वार्ड 13 से लेकर 14 तक के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.. 


  9 मई को जोन क्रमांक 02 के वार्ड 09 में अंधमुक्त बधिर शाला मैदान सब्जी मंडी गेट के पास रायपुर रोड में शिविर आयोजित होगा ,जिसमें वार्ड क्रमांक 05 से 12 तक के लोगों की समस्याओं का समाधान होगा.

12 मई को जोन क्रमांक 03 के वार्ड क्रमांक 16 मुंगेली नाका ग्राउंड में शिविर आयोजित होगा। जिसमें वार्ड 15 से 22 तक के वार्डवासी शामिल होकर शिविर का लाभ ले सकेंगे।

 16 मई को जोन क्रमांक 04 के वॉर्ड नंबर 28 में शेख गफ्फार आत्मानंद स्कूल तारबाहर में शिविर लगाया जाएगा, जिसमें वार्ड 23 से 29 के वार्डवासी शामिल होकर शिविर का लाभ ले सकेंगे।

 19 मई को जोन क्रमांक 05 के वार्ड 35 में पुत्री शाला स्कूल, साव धर्मशाला के पास जून बिलासपुर में आयोजित शिविर में वार्ड 30 से 37 एवं 40 तक के वार्डवासी शामिल होंगे। 

23 मई को जोन क्रमांक 06 के वार्ड 41 में तोरवा स्कूल में शिविर आयोजित होंगे जिसमें वार्ड 38 से 39 एवं 41 से 46 तक के वार्ड के निवासी अपनी समस्याओं का समाधान ले सकेंगे।

 26 मई को जोन क्रमांक 07 के वार्ड 51 में राजकिशोर नगर के हरश्रृंगार कॉलोनी के सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित होगा जिसमें वार्ड क्रमांक 47 से 58 तक के वार्डवासी शामिल होंगे। 

 30 मई को जोन क्रमांक 08 के वार्ड 68 कोनी के सिटी बस डिपो कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित होगा , जिसमें वार्ड क्रमांक 59 से 68 तक के वार्डवासी शिविर में शामिल होकर अपनी समस्याओं का समाधान पाएंगे।

You can share this post!