रायपुर : प्रदेश के सभी महापौरों को रायपुर बुलाया गया है. डिप्टी CM अरुण साव इस दौरान सभी से चर्चा करेंगे. दो दिनों तक रायपुर में ये तय होगा कि आने वाले दिनों में प्रदेश के निगम और नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में काम-काज कैसा होगा..
इस मीटिंग को ’’नगर सुराज संगम’’ नाम दिया गया है. मंत्री और अफसर प्रत्येक नगरीय निकाय की आगामी पांच वर्षों की कार्ययोजना पर प्लानिंग करेंगे. हर महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और निकाय के अन्य जनप्रतिनिधियों से इसपर बात होगी.
रायपुर के VIP रोड स्थित होटल में 5 मई और 6 मई को ये बैठक होगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 6 मई को कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौरों और नगर पालिकाओं के साथ नगर पंचायतों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर ’’नगर सुराज संगम’’ के लिए आमंत्रित किया ह. वे 5 मई को सुबह 11 बजे दो दिवसीय इस आयोजन का शुभारंभ करेंगे.
