CHHATTISGARH

अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर.. भूमाफिया टुकड़ों में बेच रहे थे जमीन...

रायपुर : कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश के बाद राजस्व अमला अवैध प्लाटिंग को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है धरसींवा तहसील क्षेत्र में कीमती पर प्रशासन का बुलडोजर चला है बता दें कि, रायपुर बिलासपुर सिक्स लाइन से लगे ग्राम चरौदा में लगभग दो एकड़ के आसपास भू-माफिया अवैध प्लाटिंग कर टुकड़ों में बेच रहे थे, जिसकी शिकायत रायपुर कलेक्टर से हुई थी कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए धरसींवा तहसीलदार जयेंद्र सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए थे...

तहसीलदार ने दल-बल के साथ खसरा नं-438/7, 438/3, 438/2, 438/4 438/1 में अवैध प्लाटिंग पर शिकंजा कसते हुए राजस्व अमले ने मौके पर पहुंचकर मुरूम वाले रास्ते पर बुलडोजर चलाकर रास्ता बंद कर सूचना बोर्ड लगाई है जिससे आम नागरिकों को अवैध प्लाटिंग के बारे में जानकारी मिल सके...

भू माफियाओं के हौसले बुलंद 

धरसींवा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की बाढ़ सी आ गई है लगातार धरसींवा तहसीलदार जयेंद्र सिंह कार्रवाई कर रहे हैं उसके बाद भी भू माफिया अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं‌ जिस भूमि पर भूमाफियाओं ने चरौदा में अवैध प्लाटिंग किया है वह धरसीवां तहसील कार्यालय प्रकरण लंबित है उसके बाद भी भू माफिया जमीन को टुकड़ों में बेच रहे हैं इधर ग्रामीणों का कहना है कि, सिक्स लाइन से लगे हुए जमीन करोड़ों रुपए ऊपर रेट चल रही है भू माफिया इसी का फायदा उठा रहे हैं...

You can share this post!