बिलासपुर : नियमितीकरण के लिए निगम 6 माह में करीब 4 हजार लोगों को नोटिस जारी किया, जिसमें सिर्फ 800 आवेदन ही आए। इन आवेदनों की जांच के बाद 245 प्रकरण नियमित किए गए। इससे निगम को 8 करोड़ की आय हुई। निगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में 50 हजार से अधिक मकान हैं, लेकिन नियमितीकरण के लिए आवेदन नहीं आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण (संशोधन) अधिनियम 2022 के अंतर्गत नियमितीकरण के लिए लिए निगम ने पिछले 6 माह में 4 हजार लोगों को नोटिस जारी किया था....
697 लोगों ने पौने तीन करोड़ रुपए जमा नहीं किए
2016 में नियमितीकरण नगर एवं ग्राम निवेश को कुल 4 हजार आवेदन मिले थे। दस्तावेजों की जांच के बाद इंजीनियरों ने मौका मुआयना कर इन पर पेनाल्टी लगाया था, जिन्होंने पेनाल्टी जमा किया उनके प्रकरण नियमित कर दिए गए, लेकिन 697 लोगों ने पौने तीन करोड़ का पेनाल्टी नहीं जमा किया तो निगम ने इसे शून्य घोषित करते हुए नए नियम के तहत आवेदन करने नोटिस जारी कर रहा है। ज्ञात हो कि 2016 में नियमितीकरण के लिए आवेदन टीएनसीपी के पास जमा हाेता था और छानबीन भी टीएनसीपी के इंजीनियर करते थे। अब निगम को अधिकार दिया गया है....
5 दुकानें सील की गईं
निगम नियमितीकरण के लिए आवासीय और गैर आवासीय दोनों सेक्टरों में नोटिस जारी कर रहा है। बार-बार नोटिस के बाद भी नियमितीकरण नहीं कराने पर 5 दुकानों को सील भी किया गया है