CHHATTISGARH

पांच चरण में वार्ड का एक्शन प्लान तैयार होगा.. MIC बैठक में ढेबर कार्यकाल के फैसले बदले गए..

रायपुर : महापौर मीनल चौबे की मेयर इन काउंसिल की गुरुवार को पहली बैठक हुई.. इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट, म्युनिसिपल बॉन्ड और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को लेकर चर्चा हुई.. इसे सर्वसम्मति से पास भी किया गया..


मेयर चौबे ने बताया कि, पहले चरण में नगर निगम लगभग 200 करोड़ का बॉन्ड बेचेगा.. इसके पैसों से शंकर नगर में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का निर्माण किया जाएगा.. इसमें जमीन समेत योजना की कुल लागत 225 करोड़ रु बताई गई है.. वहीं 5 चरण में वार्ड का एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा..

बॉन्ड से बनने वाले प्रोजेक्ट बदले गए

एजाज ढेबर के मेयर रहते पिछली परिषद की ओर से डिबेंचर बॉन्ड जारी कर 5 प्रोजेक्ट पर काम का फैसला था.. इसमें अलग-अलग जगह पर 260 करोड़ रुपए की लागत से योजना तैयार की गई थी..

भैंसथान की जमीन पर 70% हिस्से में खेल मैदान का निर्माण

भैंसथान के बाकी 30% हिस्से में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण

पुराने नगर निगम कार्यालय जयस्तंभ चौक पर कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रोजेक्ट

निमोरा और कारा के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में TTP काम

रायपुर शहर में ई-बस सेवा का काम होना था

इन सभी प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम की ओर से पब्लिक को बॉन्ड बेचकर प्रोजेक्ट तैयार करना था अब मेयर मीनल चौबे की एमआईसी ने 2 प्रोजेक्ट पर काम करने का फैसला लिया है..

2 बड़ा फैसला- वार्ड वार एक्शन प्लान

इसके अलावा, शहर के 70 वार्डों की स्थिति सुधारने के लिए प्लानिंग कंसलटेंट नियुक्त किया जाएगा.. इसके लिए वार्डों का सर्वे कर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा.. कंसलटेंट कंपनी अगले 5 से 10 साल के लिए एक्शन प्लान तैयार कर नगर निगम को देगी.. इसमें पार्षद जोन इंजीनियर के सुझाव के बाद एक्शन प्लान तैयार करेंगे..

You can share this post!