Delhi News: दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. वह लगातार विभिन्न जोन का दौरा कर अधिकारियों के साथ बैठक कर कर रही हैं. बैठक के दौरान वहां की समस्याओं के निराकरण और जन सुविधिओं पर जोर दे रही हैं. इसी कड़ी में मेयर ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने सिविल लाईंस और रोहिणी क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों और स्थानीय पार्षदों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए....
दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने सभी जोन में स्ट्रीट लाईट और पार्कों में बैठने के लिए बेंच की आवश्यकता को समझते हुए अधिकारियों को इसे लगाने का निर्देश दियाए जिसके लिए उन्होंने महीने भर की समय सीमा भी तय कर दी है. उन्होंने कहा कि विकास और जीर्णोद्धार के लिए दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम किया जाएगा.....
पार्षदों ने समस्या से कराया मेयर को अवगत
सिविल लाइंस और रोहिणी क्षेत्र के पार्षदों ने क्षेत्रों में विभिन्न मुद्दों से जुड़ी समस्याओं को मेयर के समक्ष प्रस्तुत किया, जिनमें पार्कों के रख-रखाव, बाजारों में अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, आवारा पशु, स्कूलों में शिक्षकों की कमी आदि शामिल रहे. इसके अलावा, दोनों जोन में ढलाव घर और कॉम्पैक्टर कि आवश्यकता पर भी उनका ध्यान आकर्षित किया. जिन पर वे एक्शन मोड़ में नजर आईं और जल्द ही समुचित समाधान का भरोसा दिया....
स्कूल के भवनों का भी होगा जीर्णोद्धार
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने समस्याओं के निराकरण और अन्य जन सुविधाओं के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कई अनाधिकृत कॉलोनियों की वजह से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, जिसे दूर कर जल्द ही उचित कचड़ा प्रबंधन किया जाएगा. वहीं, उन्होंने 250 जेई की भी नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं. ताकि लंबित कार्यों में तेजी लाया जा सके. इसके अलावा, उन्होंने पार्षदों द्वारा संज्ञान में लाए गए जोन के जर्जर हो रहे सामुदायिक भवन और स्कूलों के भवन की मरम्मत की आवश्यकता होने पर उन्होंने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मेयर ने कहा कि हर जोन से 5 स्कूल का चयन किया गया है, जिनका दिल्ली सरकार के साथ मिल कर जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा....